Health & Fitness Tips, Beauty Tips, ayurvedic nuskhe

Wednesday 19 July 2017

बच्चों की भूख और तंदुरुस्ती बढ़ाने का एक बहुत बढ़िया नुस्खा


बच्चों की भूख और तंदुरुस्ती बढ़ाने  वाली सेहतमंद जौ की खीर
बच्चों को तंदरुस्त रखने, भूख और सेहत बढ़ाने का एक बहुत बढ़िया नुस्खा :-

एक कटोरी दूध लें. इसमें छिलका उतार कर भीगे हुए जौ को मोटा-२ पीसा हुआ या साबुत डाल कर इतना उबालें की जौ अच्छी तरह गल जाएँ. अगर बच्चे की पाचन शक्ति कमज़ोर है तो दूध में थोड़ा पानी मिला लें, ताकि पकाने पर बहुत गाढ़ा न हो जाए. इसमें एक-दो दाने छोटी इलाइची के चाहें तो स्वाद के लिए पीस कर डाल दें और थोड़ी चीनी या मिश्री मिला लें. ६ महीने से बड़े बच्चे को १-२ चम्मच, १ साल से बड़े बच्चे को ५-६ चम्मच और इस से बड़े बच्चे को इसी प्रकार से मात्र बढ़ा सकते हैं. यह कुल मात्र एक दिन की है. इसे एक बार में, या बाँट कर दिन में २-३ बार में खिलाएं. 

अगर बच्चा चबाना नहीं सीखा तो जौं के दानों को थोड़ा चम्मच से दबा कर और नरम कर लें या फिर मिक्सी में हल्का सा पीस लें. आप को कुछ ही सप्ताहों में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगें.

अगर बड़े भी एक-दो कटोरी इस खीर कि खाएं, तो उन्हें कई तकलीफों इन आराम मिलेगा, स्वास्थ्य बेहतर होगा और मधुमेह में भी लाभ होगा. पर जिनका वजन अधिक् है या मधुमेह है, उन्हें बिना चीनी के इसे प्रयोग करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment