Health & Fitness Tips, Beauty Tips, ayurvedic nuskhe

Saturday 15 July 2017

मिर्गी दूर करने के आसान और घरेलू उपाय |। Home Remedies For Epilepsy


 मिर्गी के रोगी के लिए शहतूत का रस लाभदायक होता है। 

 अंगूर का रस मिर्गी रोगी के लिये अत्यंत उपादेय उपचार माना गया है। आधा किलो अंगूर का रस निकालकर प्रात:काल खाली पेट लेना चाहिये।

  रोजाना तुलसी के 20 पत्ते चबाकर खाने से रोग की गंभीरता में गिरावट देखी जाती है।

मिर्गी रोगी को 250 ग्राम बकरी के दूध पीने से दौरे बंद हो जाते हैं।

 रोजाना तुलसी के 20 पत्ते चबाकर खाने से रोग की गंभीरता में गिरावट देखी जाती है।

तुलसी की पत्तियों के साथ कपूर सुंघाने से मिर्गी के रोगी को होश आ जाता है।

 राई पीसकर चूर्ण बना लें। जब रोगी को दौरा पड़े तो सुंघा दें इससे रोगी की बेहोशी दूर हो जायगी।

तुलसी के पत्तों के रस में जरा सा सेंधा नमक मिलाकर 1 -1 बूंद नाक में टपकाने से मिरगी के रोगी को लाभ होता है।

 मिरगी के रोगी को ज़रा सी हींग को निम्बू के साथ चूसने से लाभ होता है ।

 मानसिक तनाव और शारिरिक अति श्रम रोगी के लिये नुकसान देह है। इनसे बचना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment