जरूरी सामान
- करी पत्ते
- दही या छाछ
बनाने और लगाने की विधि
सबसे पहले 20 करी पत्तों को लेकर अच्छे से धो लें। फिर उन्हें मिक्सी में दही के 4-5 चम्मच के साथ बीट करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को पैक की तरह बालों की जड़ो में लगाएं। पहले इससे 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इस पैक को बालों में 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। आप इस पैक को महीने में दो बार अपने बालों में लगाते रहें। फिर देखें कमाल, किस तरह आपके बाल हमेशा के लिए रहेंगे काले। डाॅक्टर तक भी इस नुस्खे को मान गए हैं। फिर क्यों लगाना इन कैमिकल्स वाली डाई या कलर को।