Health & Fitness Tips, Beauty Tips, ayurvedic nuskhe

Thursday, 20 July 2017

सफेद बाल हो जाएंगे दोबारा काले, ये हैं 100% पक्का नुस्खा


आजकल अधिकत्तर हर दूसरे व्यक्ति के उम्र से पहले ही काले बाल सफेद हो जाते हैं। जिससे व्यक्ति अपनी उम्र से पहले ही बूढ़ा लगने लगता है और वो इन सफेद बालों को छुपाने के लिए डाई या कलर लगाता है। जिसके बहुत से साइड-इफैक्ट होतें हैं या कई लोंगों को इन कलर्ज से एलर्जी भी हो जाती है। सही खानपान न होने के कारण या फिर किसी बीमारी के चलते या फिर शरीर में विटामिन बी 12 की कमी,प्रदूषण भरे वातावरण के कारण भी कई बार बाल जल्दी सफेद होने लग जाते हैं। लेकिन आज हम एक एेसा कारगर नुस्खा आप लोंगो को बताएंगे जिससे 100 %पक्का आपको बाल काले हो जाएंगे।

जरूरी सामान
- करी पत्ते
- दही या छाछ

बनाने और लगाने की विधि
सबसे पहले 20 करी पत्तों को लेकर अच्छे से धो लें। फिर उन्हें मिक्सी में दही के 4-5 चम्मच के साथ बीट करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को पैक की तरह बालों की जड़ो में लगाएं। पहले इससे 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इस पैक को बालों में 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। आप इस पैक को महीने में दो बार अपने बालों में लगाते रहें। फिर देखें कमाल, किस तरह आपके बाल हमेशा के लिए रहेंगे काले। डाॅक्टर तक भी इस नुस्खे को मान गए हैं। फिर क्यों लगाना इन कैमिकल्स वाली डाई या कलर को।