Health & Fitness Tips, Beauty Tips, ayurvedic nuskhe

Wednesday, 19 July 2017

खाली पेट चाय पिने से पहले पढ़ ले ये बाते


हमने अक्सर देखा हैं लोग सुबह की चाय खाली पेट पीना पसंद करते हैं. लेकिन खाली पेट चाय पिने से बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं.

*चाय में ढेर सारा एसिड होता है, खाली पेट सुबह पीने से पेट के रस पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसलिये कई लोगों को सुबह चाय पीनी अच्‍छी नहीं लगती|

*अगर चाय में दूध ना मिलाया जाए तो वह काफी फायदा पहुंचाती है, जैसे मोटापा कम करना। पर अगर अधिक ब्‍लैक टी का सेवन किया जाए तो वह सीधे पेट पर असर करती है।अध्‍ययन के अनुसार पाया गया है कि जो लोग खाली पेट बहुत अधिक दूध वाली चाय पीते हैं, उन्‍हें थकान का एहसास होता है।

*खाली पेट कड़ी चाय पीने से पेट को नुकसान पहुंच सकता है। कड़ी चाय से पेट में अल्‍सर और एसिडिटी हो सकती है।

*चाय के साथ बिस्‍कुट या अन्‍य चीज़ें खाने से पेट दृारा चाय अच्‍छी तरह से पचा ली जाती है। दूसरी ओर चाय के साथ नमकीन या मीठा खाने से शरीर को सोडियम की प्राप्‍ती होती है, जिससे अल्‍सर नहीं होता।

*चाय में टैनिन होता है, ऐसे में वह आपके खाने में मौजूद आयरन के साथ रिएक्‍ट कर सकती है इसलिये दोपहर में खाना खाने के बाद चाय ना पियें।

No comments:

Post a Comment