Health & Fitness Tips, Beauty Tips, ayurvedic nuskhe

Thursday, 20 July 2017

प्याज का रस दिलाता है चेहरे के दाग धब्बो से छुटकारा


अगर आप अपने चेहरे के बदसूरत काले दागों के कारन कही भी आने जाने में शर्मिंदगी का अहसास करते है तो अब आपको परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के दाग धब्बो को आसानी से हटा सकते है.

1-चेहरे के दाग धब्बो को हटाने के लिए नीबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.निम्बू में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन सी अन्य पोषक तत्व मौजूद होते है. जो हमारी स्किन का ख्याल रखने में मदद करते है. निम्बू के रस को रुई की मदद से चेहरे के कील मुंहासों पर रस लगाएं. इसे तब तक रहने दें जब तक त्वचा नीबू के रस को सोख ना लें फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
निम्बू का रस चेहरे के काले धब्बों को खत्म कर चेहरे को चमकदार बनाता है.

2-प्याज का रस भी दाग धब्बो को दूर करने में मदद करता है. प्याज के रस को शहद के साथ मिलाकर अपने चेहरे के दाग धब्बो पर लगाने से दाग धब्बों से निजात पाया जा सकता है.

3-हल्दी में शहद नीबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने चेहरे के दाग धब्बो पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें. फिर एक घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे कील-मुंहासों दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा.